युवा किसान ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
तहसील में अब तक तीन किसानों ने लगाया मौत को गले
अमरावती/दि.१९ – जिले के मोर्शी तहसील में किसान आत्महत्या का सिलसिला लगातार चल रहा है. वर्ष २०२१ में केवल देड़ माह की अवधि में ही तहसील के तीन किसानों ने आत्महत्या की है. अब फिर से मोर्शी से सटे गांव के एक युवा किसान ने कर्ज के बोझ तले दबकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृत युवा किसान का नाम प्रवीश सतीश काले बताया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार, मोर्शी तहसील के खानापुर गांव के युवा किसान प्रवीश काले के पास गांव में दो एकड खेती है. किसान प्रवीश के पिता सतीेश काले कैंसर व विकलांगता से पीड़ित है. जिसके चलते प्रवीश काले खेतीबाड़ी का काम संभाल रहा था. उसने खेत में फसलों की बुआई के लिए महाराष्ट्र बैंक खानापुर व सेवा सहकारी सोसायटी का कर्ज लिया था व दो एकड़ खेत में सोयाबीन, उड़द, मूंग व कपास कीे बुआई की थीं. लेकिन शुरूआत में सोयाबीन बीज की बुआई करने पर वे नकली निकलने से सोयाबीन खेत में अंकुरित नहीं हुए. खेत सुना ना रहे इसके लिए युवा किसान ने कपास की दुबार बुआई की. मंहगा खाद, कीटनाशक व मजदूरों का उपयोग किया. लेकिन खोड इल्ली ने सोयाबीन फसल को तबाह कर दिया. कपास की बढ़ोत्तरी नहीं हुई है. वहीं लगातार बारिश से कपास खराब हो चुका. इसी तरह तुअर का बार भी गिर गया. शुरूआती के दौर में अतिवृष्टि से मूंग, उड़द, सोयाबीन कीे फसल भी हाथ से निकल गयी. इसीलिए कर्ज लौटाने की चिंता और परिवार की आजीविका निभाने की चिंता में वह रहता था. शुक्रवार को युवा किसान के घर में रथ सप्तमी का कार्यक्रम चल रहा था. पिता बाहर गांव गए थे. घर के सभी सदस्य कार्यक्रम में व्यस्त थे. यह देख प्रवीश ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलते ही राकांपा जिला उपाध्यक्ष अतुल उमाले व गांव के लोगों ने घटनास्थल पर दौड़ लगायी. मोर्शी उपजिला अस्पताल में युवा किसान का शव लाया गया, जहां पर उसका पोस्टमार्टम किया गया. इसके बाद शव रिश्तेदारों को सौंपा गया.