अमरावतीमुख्य समाचार

करंट लगने से युवा किसान की मौत

पथ्रोट पुलिस थाना क्षेत्र की घटना

अमरावती/दि.२४- पथ्रोट पुलिस थाना क्षेत्र में आनेवाले टवलार गांव में युवा किसान की उसके जन्मदिवस पर ही खेत में करंट लगने से मौत हो गई. यह घटना मंगलवार की सुबह ९ बजे सामने आयी. मृतक किसान का नाम प्रफुल गणेश ठाकरे बताया गया है. मिली जानकारी के अनुसार किसान प्रफुल ठाकरे खेत में गया था. यहां पर फव्वारा मारने के लिए पानी भरने जाने पर मीटर घर खोलते ही उसे करंट लग गया. जिससे उसकी मौत हो गई. युवा किसान सोमवार को बहन के घर से राखी बांधकर घर लौटा था और आज उसका जन्मदिन भी था. प्रफुल की मौत से गांव में शोक का माहौल बना हुआ है.

Back to top button