
अमरावती/दि.२९ – यहां के राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र में आनेवाले न्यू विजय कॉलोनी में गुरुवार की रात १० बजे के करीब युवक की हत्या किए जाने की सनसनीखेज वारदात सामने आयी है.
यहां मिली जानकारी के अनुसार राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र में आनेवाले न्यू विजय कॉलोनी निवासी पेशे से बिल्डर वैभव तायडे का उसके साथ काम करनेवाले तीन युवकों के साथ मामूली बात को लेकर झगडा हुआ था. इस बीच आरोपी युवकों ने बल्ली से वैभव तायडे के सिर पर जोरदार हमला किया. जिसमें वैभव घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक के पास एक बल्ली का छोटा टूकडा मिला है. घटना के बाद राजापेठ पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर पंचनामा किया. इसके बाद तीनों आरोपियों में से एक आरोपी दीपक तुरक को हिरासत में लिया. वहीं दो आरोपी फरार होने से उनकी तलाश जारी है. फरार आरोपियों के नाम संकेत और शिवम बताए गए है. मामले की जांच राजापेठ पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मनीष ठाकरे के मार्गदर्शन में राजापेठ पुलिस कर रही है.