अमरावतीमुख्य समाचार

युवक की चाकू मारकर हत्या

जेवड नगर की घटना

अमरावती/दि.2 – राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र में आज रात 11 बजे के करीब युवक की चाकू मारकर हत्या की घटना सामने आयी है. मृतक का नाम जेवडनगर निवासी विवेक उर्फ गोलू विलास चोपकर बताया गया है. पुराने विवाद मे हत्या को अंजाम दिए जाने की जानकारी मिली है. गोलू पर चाकू से हमला करनेवालो का नाम पीयूष बुंदिले,जय कडू, अजय यादव और रोहित यादव बताया गया है. चारों आरोपी फरार है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

Back to top button