-
वलगांव पुलिस थाना क्षेत्र के जलका हिरापुर की घटना
अमरावती प्रतिनिधि/दि.२६ – वलगांव पुलिस थाना क्षेत्र के जलका हिरापुर गांव के एक खेते में थ्रेशर मशीन (Thresher machine) से सोयाबीन निकालते समय मजदूर का हाथ थ्रेशर में फंस जाने के कारण बाया हाथ पूरी तरह से कट गया. गंभीर रुप से घायल हुए मजदूर को अमरावती जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. फिलहाल मजदूर की हालत चिंताजनक बतायी जा रही है.
राहुल गाडे (30, जलका हिरापुर) यह थ्रेशर मशीन में हाथ कटने के कारण गंभीर रुप से घायल हुए खेत मजदूर का नाम है. मिली जानकारी के अनुसार एक किसान के खेत में कटाई के बाद सोयाबीन निकालने का काम आज सुबह से किया जा रहा था. सोयाबीन निकालने के लिए खेत में थ्रेशर मशीन लगाई गई थी. थ्रेशर मशीन पर राहुल गाडे नामक खेत मजदूर सोयाबीन निकालने का काम कर रहा था. आज सुबह 10 बजे थ्रेशर मशीन में सोयाबीन की पेंडी सरकाते समय हाथ में जख्म न हो इस बात की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए राहुल गाडे ने हाथ में कपडा बांध रखा था. सोयाबीन की पेंडी सरकाते वक्त राहुल गाडे के हाथ का कपडा थ्रेशर मशीन के अंदर फंस गया. कपडे के साथ मशीन ने राहुल का हाथ भी अंदर खिच लिया, जिसके कारण राहुल का पूरा हाथ टूटकर अलग हो गया. इस दौरान राहुल के चेहरे व सिर पर भी काफी चोट लगी. यह देखते ही उपस्थितों ने तत्काल थ्रेशर मशीन बंद की और राहुल को तत्काल आटो में डालकर अमरावती जिला अस्पताल लाया गया. राहुल पर अस्पताल में इलाज जारी है. राहुल की हालत चिंताजनक बताई जा रही है.