अमरावतीमुख्य समाचार

विद्यापीठ के युवा लिपीक ने की आत्महत्या

वडरपुरा में अपने घर पर पिया जहर

अमरावती/प्रतिनिधी दि.18 – स्थानीय संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ में लिपीक पद पर कार्यरत ज्ञानेश्वर कैलास वेतालकर नामक युवक ने रविवार की दोपहर वडरपूरा परिसर स्थित अपने घर पर जहर पीकर आत्महत्या कर ली. यह बात ध्यान में आते ही परिवार के लोगों ने तुरंत फ्रेजरपुरा पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की. ज्ञानेश्वर द्वारा आत्महत्या से पहले कोई सुसाईड नोट नहीं छोडा गया है. ऐसे में प्राथमिक अनुमान लगाया जा रहा है कि, संभवत: उसने कर्ज से परेशान होकर यह आत्मघाती कदम उठाया. मामले की जांच जारी है.

Back to top button