युवा स्वाभिमानियों ने फूंका सीएम ठाकरे का पोस्टर
विदर्भ के साथ सौतेला व्यवहार करने का लगाया आरोप
अमरावती प्रतिनिधि/दि.२१ – इस समय समूचे महाराष्ट्र में मान्सून की वापसी के दौरान होनेवाली बारिश की वजह से हाहा:कार मचा हुआ है तथा खेती-किसानी का जमकर नुकसान हुआ है. जिसकी वजह से ऐन दशहरा व दीपावली जैसे पर्व के मुहाने पर राज्य के किसान आसमानी व सुलतानी संकट का शिकार हो गये है, लेकिन ऐसे समय राज्य के मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे अपने घर में छिपकर बैठे है और प्रत्यक्ष किसानों के खेतों में जाकर उनका हालचाल जानने की बजाय दो घंटे के दौरे का नाटक कर रहे है. साथ ही विदर्भ क्षेत्र की ओर सीएम उध्दव ठाकरे का कोई ध्यान नहीं है. इस आशय का आरोप लगाते हुए युवा स्वाभिमान पार्टी द्वारा स्थानीय राजकमल चौक पर राज्य सरकार के खिलाफ जब जबर्दस्त प्रदर्शन किया गया. साथ ही सीएम उध्दव ठाकरे का छायाचित्र रहनेवाले पोस्टर को जलाया गया.
इस समय युवा स्वाभिमान पार्टी अंतर्गत कार्यरत विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने कहा कि, सीएम उध्दव ठाकरे को विदर्भ के दौरे पर लाकर उन्हें किसानों के खेतों में मुआयना करने हेतु लेकर आनेवाले व्यक्ति को युवा स्वाभिमान पार्टी की ओर से 11 हजार रूपये का नकद पुरस्कार देकर उसका नागरी सत्कार किया जायेगा. साथ ही चेतावनी दी गई कि, यदि किसानों को उनके नुकसान की ऐवज में सीधे-सीधे 50 हजार रूपयें की सहायता नहीं मिली, तो सांसद नवनीत राणा व विधायक रवि राणा के नेतृत्व में युवा स्वाभिमान पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा सडक पर उतरकर तीव्र आंदोलन किया जायेगा. साथ ही कहा गया कि, बेहतरीन फोटोग्राफर रहनेवाले उध्दव ठाकरे प्राकृतिक सौंदर्य की फोटोग्राफी को बडे शानदार अंदाज से करते है, लेकिन प्राकृतिक आपदा की वजह से किसानों की आंखों से बहनेवाली वेदनाएं और अश्रुधाराएं उन्हें दिखाई नहीं देती. साथ ही चेतावनी दी गई कि, इस बार यदि किसानों के घर में दीपावली का पर्व नहीं मन पाया, तो सीएम ठाकरे के निजी निवास मातोश्री बंगले पर भी दीपावली का पर्व नहीं मनाने दिया जायेगा.
इस आंदोलन में युवा स्वाभिमान पार्टी की महिला जिलाध्यक्ष ज्योति सैरिसे, शहराध्यक्ष व पार्षद सुमति ढोके, शहर कार्याध्यक्ष अर्चना तालन, जिला उपाध्यक्ष मिरा कोलटेके, चंदा लांडे, मिना आगाशे, माला खुरसुडे, मोहीनी चव्हाण, कल्पना शर्मा, संगीता कालबांडे, वर्षा पकडे, शालीनी देवरे, शर्मिला मिश्रा, विनोद जयस्वाल, जिलाध्यक्ष जीतु दुधाने, शहराध्यक्ष संजय हिंगासपुरे, शिक्षा सभापति आशिष गावंडे, शहर कार्याध्यक्ष सचिन भेंडे, अजय मोरय्या, नितीन बोरेकर, पिछडावर्गीय सेल के जिलाध्यक्ष शैलेंद्र कस्तुरे, अल्पसंख्यक सेल जिलाध्यक्ष अयुब खान, जिला संगठक अभिजीत देशमुख, गणेशदास गायकवाड, विद्यार्थी स्वाभिमान जिलाध्यक्ष अनूप अग्रवाल, जिला कार्याध्यक्ष रवि अडोकार, शहर अध्यक्ष निलेश भेंडे, हॉकर्स यूनियन अध्यक्ष गणेश मारोडकर, कामगार स्वाभिमान के जिलाध्यक्ष विलास वाडेकर, कार्याध्यक्ष सिध्दार्थ बनसोड सहित सर्वश्री अमित देशे, ताजदीप वानखडे, चंदू जावरे, बालु इंगोले, अजय जयस्वाल, पराग चिमोटे, राहुल बजाज, किशोर पिवाल, संदीप गुल्हाने, प्रविण सावले, पंकज बोबडे, वृत्वीक कालबांडे, सदाम हुसैन, अनुप खडसे, अश्विन उके, महेश किल्लेकर, अनिल मिश्रा, संतोष कोलटके, वीरेंद्र उपाध्याय, भूषण पाटणे, सूरज मिश्रा, रउफ पटेल, शेख मकसुद, निसारउद्दीन, सैयद जुनेद, प्रवीण मोकले, सत्येंद्रसिंग लोटे, गौरव गवली, ईश्वर सहारे आदि उपस्थित थे.