अमरावतीमुख्य समाचार

अमरावती महानगरपालिका स्वाहा..

 युवा स्वाभिमान ने किया ‘कचरा यज्ञ’

  • गाडगेबाबा समाधि के सामने गंदगी का किया गया पूजन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.4 – इन दिनों अमरावती महानगरपालिका के पार्षदों, अधिकारियों व ठेकेदारों की आपसी मिलीभगत के चलते शहर में चहुंओर कचरे व गंदगी का साम्राज्य है. जिसकी वजह से डेंग्यू व चिकन गुनिया जैसी बीमारियां पांव फैला रही है. इस बारे में बार-बार निवेदन देने तथा आंदोलन करने के बावजूद मनपा प्रशासन की नींद खुलने को तैयार नहीं है. जिसका निषेध करते हुए युवा स्वाभिमान पार्टी द्वारा गाडगेनगर परिसर स्थित गाडगेबाबा समाधि मंदिर के सामने व्याप्त गंदगी का होम-हवन कर पूजन किया गया और कचरा यज्ञ करते हुए उसमें कचरे की आहूति डालते हुए अमरावती महानगरपालिका स्वाहा का उद्घोष किया गया.
इस समय युवा स्वाभिमान पार्टी पदाधिकारियों का कहना रहा कि पूरी दुनिया को साफ-सफाई का संदेश देनेवाले संत गाडगे महाराज की समाधि के सामने महानगरपालिका द्वारा कचरे व गंदगी का साम्राज्य निर्माण किया गया है. यह एक तरह से हद दर्जे की लापरवाही है. ऐसे में जब तक महानगरपालिका में कमिशनखोरी का धंधा बंद नहीं होता, तब तक युवा स्वाभिमान पार्टी द्वारा इसके खिलाफ लगातार आंदोलन चलाये जायेंगे. इस आंदोलन में विद्यार्थी स्वाभिमान के जिलाध्यक्ष अनुप अग्रवाल, हॉकर्स यूनियन के शहराध्यक्ष गणेश मारोडकर, स्वाभिमान हेल्प लाईन के शहराध्यक्ष सद्दाम हुसैन, पिछडावर्गीय सेल के शहराध्यक्ष गौतम हिरे सहित सचिन बोंडे, अमोल काले, पवन भोयर, अवि जगदाले, मोहन येखंडे, अनिकेत देशमुख, सत्यम राउत, शुभम अवघड व कुणाल आरके आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button