अमरावतीमुख्य समाचार

बुलडाणा जेल में युवती ने की आत्महत्या

अपनी ही ओढनी से लगायी फांसी

  • हनी ट्रैप में मामले में की गई थी गिरफ्तार

बुलडाणा प्रतिनिधि/दि.५ – यहां की अस्थायी जेल में हनी ट्रैप मामले की संदेहित आरोपी रहनेवाली 21 वर्षीय युवती ने अपनी ओढनी से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. यह घटना 4 जनवरी की शाम उजागर हुई. मृतक युवती का नाम धामणगांव बढे निवासी अकिया बी मुनाब खां बताया गया है. ज्ञात रहे कि, कुछ दिन पूर्व बुलडाणा के बाल सुधारगृह में दो बच्चों ने कुछ दिन पूर्व आत्महत्या की थी. वहीं अब ऐसी ही एक घटना घटित हुई है. जिससे जबर्दस्त खलबली व्याप्त है.
जानकारी के मुताबिक जिला कारागार के पास ही स्थित ग्रामसेवक प्रशिक्षण केंद्र की सिंहगढ इमारत में अस्थायी कारागार बनाया गया है. जहां पर नये कैदियों को पहले 14 दिन रखा जाता है. रायपुर पुलिस में विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज रहने के चलते अकिया बी मुनाब खां नामक युवती को न्यायालयीन हिरासत में रखे जाने का आदेश अदालत द्वारा जारी किया गया था, और उसे इसी अस्थायी जेल में रखा गया था. सोमवार की शाम इस युवती ने स्वच्छता गृह में जाकर शॉवर से अपनी ओढणी बांधते हुए फांसी का फंदा बनाया और उससे लटककर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे. मामले की जांच चल रही है.

Back to top button