* 7 जिलों से गुजरेगी, 782 कि.मी. अंतर
अमरावती/दि.26- आम आदमी पार्टी गुजरात में 13 प्रतिशत वोट हासिल करने के बाद अब महाराष्ट्र में पैर जमा रही है. पार्टी ने परसों 28 मर्ई से पंढरपुर-रायगड स्वराज्य यात्रा का ऐलान किया है. यह यात्रा 6 जून को शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक के दिन रायगढ़ में परिपूर्ण होगी. यह जानकारी अमरावती अध्यक्ष राजीव तायडे और डॉ. पंकज कावरे ने दी. उन्होंने बताया कि पंढरपुर में विठ्ठल-रुखमाई के दर्शन उपरांत आरंभ हो रही स्वराज्य यात्रा में जिले से करीब 200 पदाधिकारी-कार्यकर्ता सहभागी होंगे. उन्होंने दावा किया कि सभी प्रस्थापित दलों की विश्वसनीयता खत्म हो गई है. महाराष्ट्र की जनता विकल्प की तलाश में है. आम आदमी पार्टी आज काम की राजनीति सभी को पसंद आने का दावा तायडे और डॉ. कावरे ने किया.
उल्लेखनीय है कि 782 कि.मी. की स्वराज्य यात्रा का नेतृत्व पार्टी के प्रदेश सहप्रभारी और राष्ट्रीय सहसचिव गोपाल इटालिया करेंगे. इटालिया के नेतृत्व में पार्टी ने गुजरात में जमकर झाड़ू घुमाया और 13 प्रतिशत वोट हासिल कर लिए. अमरावती से यात्रा में सहभागी होने का आवाहन तायडे, डॉ. कावरे, महेश देशमुख, एड. प्रवीण बारंगे, नागेश लोणारे, नितिन मोहिेते, प्रवीण काकड, विद्या सांगलुदकर, प्रमोद कूचे, सुभाष गोहत्रे, अमर पेठे, डॉ. भारती जाधव, प्रा. सतीश दुबे, गोपाल तराले, नितिन नवले, शेख नईम आदि ने किया है.