आपका वॉट्सएप 1 मिनट के लिए हो सकता है दूसरे का
एक लिंक के झांसे में आकर हो सकते है धोखे का शिकार
-
सायबर सेल ने जनता से सावधानी बरतने की अपील
अमरावती प्रतिनिधि/दि.१९– वर्तमान के सोशल मीडिया के दौर में सायबर क्राईम (Cyber crime) तेजी से पांव पसारता जा रहा है. सायबर अपराधियों की गिरफ्त में कई लोग आ चुके है और अपना बैंक बैलेंस भी खो चुके है. अब सायबर अपराधियों ने आम जनता को लूटने का नया पैतरा उपयोग में लाना शुरु कर दिया है. जिससे सावधानी बरतने का अनुरोध अमरावती सायबर सेल की ओर से की गई है.
सायबर अपराधियों ने अब आपको लूटने का नया पैतरा मार्केट में उतारा है. यह पैतरा ऐसा है कि किसी अनजान अपराधी व्दारा आपके वॉट्सएप पर एक लिंक भेजी जा सकती है. जिससे आपका वॉट्सएप पर से 1 मिनट के लिए आपके कंट्रोल से हट जाएगा. यहीं नहीं तो आपके वॉट्स एप कांन्टैक्ट पर जितने भी नंबर सेव होंगे वह लिंक उन नंबरों पर चली जायेगी. साथ ही आप पर धोखाधडी का मामला दर्ज हो सकता है. मामला ऐसा है कि आपको किसी ग्रुप या फिर किसी नंबर से वॉट्सएप पर एक लिंक भेजी जा सकती है. जिसमें आपको लुभाने के तरीके दिये जायेंगे. जैसे कि आप को 8 लाख की लॉटरी, केबीसी में नंबर या फिर मोबाइल जितने सहीत अन्य प्रलोभन देने दिये जा सकते है. इसमें एक पोस्टर भी होगा. उस पोस्टर पर दर्शाये गए नंबर पर बात करने पर आप को फे्रंड फाईंडर एप डाउनलोड करने की बात कही जाएगी. यदि आप यह फे्रंड फाईंडर एप डाउनलोड कर लेते है तो आपका वॉट्सएप एक मिनट के लिए दूसरे का हो जायेगा और आपके पास जितने नंबर सेव है उन सभी को वह लिंक सेंड हो जायेगी और यह सब आपके मोबाइल नंबर से सेंड होगा. अगर इसमें होने वाली धोखाधडी का कोई व्यक्ति शिकार होता है तो उस फ्राड के लिए आप को ही जिम्मेदार ठहराया जायेगा. इसलिए सायबर सेल ने जनता से आह्वान किया है कि अपने मोबाइल पर आने वाले किसी भी अनजान लिंक को ओपन न करें. साथ ही कोई भी एप बिना किसी पडताल के डाउनलोड नहीं करने की अपील भी की गई है.