अमरावतीमुख्य समाचार

आसेगांव में युवक पर चाकू से हमला

अमरावती/प्रतिनिधि दि.16 – आसेगांव पूर्णा में संचारबंदी के दौरान सडक पर बैठे राजू वामनराव सुरडकर ने उसे घर जाने हेतु कहनेवाले युवक को चाकू मारकर घायल कर दिया. इस संदर्भ में भारत किसनराव वाटाणे द्वारा पुलिस में दी गई शिकायत में कहा गया है कि, राजू सुरडकर संचारबंदी के दौरान रास्ते पर बैठा था. इस समय वाटाणे के भतीजे ने उसे घर जाने हेतु कहा. जिससे गुस्सा होकर राजू सुरडकर ने उसके भतीजे के पेट में चाकू मार दिया.

Back to top button