अमरावतीमुख्य समाचार

युवक को बीच चौराहे पीटा

  • उस्मानिया मस्जिद के सामने की घटना

  • टाटा-एस का एक्टीवा को धक्का लगने पर हुआ विवाद

अमरावती/प्रतिनिधि दि. ६  – सिटी कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन चौक से एसटी बस स्टैंड मार्ग स्थित उस्मानिया मस्जिद के सामने एक्टीवा मोपेड को टाटा एस वाहन का मामुली धक्का लगने पर हुए विवाद में एक्टीवा चालक की भर चौराहे पिटाई की. यह घटना आज दोपहर १२.३० बजे घटी. मिली जानकारी के अनुसार वसीम शहा कदीर शहा (३०, गुलिस्ता नगर) अपनी एक्टीवा मोपेड से उस्मानिया मस्जिद की ओर जा रहा था. इस समय टाटा-एस वाहन चालक विलास भगत (हमालपुरा) भी एक्टीवा के पीछे जा रहा था. इस समय उस्मानिया मस्जिद के सामने चौराहे की चढाई चढते समय एक्टीवा मोपेड को टाटा-एस वाहन का पीछे से धक्का लग गया. इसपर वसीम शहा ने विलास भगत को गालियां दी. इस बात पर गुस्से में आये विलास भगत और वाहन में सवार तीन से चार लोगों ने वाहन से निचे उतरकर वसीम शहा की बेदम पीटाई कर डाली. इस समय कुछ देर के लिए परिसर में तनाव की स्थिति निर्माण हो गई. घटना की खबर मिलते ही कोतवाली पुलिस की टीम घटनास्थल पहुंची. पुलिस ने टाटा-एस वाहन बरामद कर आगे की कार्रवाई शुरु की.

Back to top button