मुख्य समाचारविदर्भ

कम्प्युटर ज्ञान में युवा पीछे

फाइल भी इ-मेल से अटैच नहीं कर पाते

* ५८ प्रतिशत तरूण सिध्दहस्त
नागपुर/२३ मार्च- सभी को लगता है कि नयी पीढी कम्प्यूटर से संबंधित कामो में सुपर स्मार्ट है. किन्तु राज्य के पाँच में से तिन युवक सादे इमेंल में फाइल भी अटैच नहीं कर पाते. यह खुलासा नैशनल सैपंल सर्व्हे ऑफीस के सर्वेक्षण में हुआ है. यह भी पता चला कि लडकियों में कम्प्यूटर का ज्ञान और कम है. ६३ प्रतिशत युवक और ५१ प्रतिशत युवतियाँ इमेंल में फाइल कॉपी करने में सफल रही. प्रत्येक चौथी लडकी कंम्प्यूटर से अन्य डिवाइस में फाइल ट्रान्सफर नहीं कर सकी. मात्र ११ प्रतिशत लडकीयाँ पावर पॉइंट प्रेझेंटेशन दे सकती है.
मल्टीपल इंडीकेटर सर्वे इन इंडिया यह रिपोर्ट हाल ही में प्रकाशित हुयी है. जिसमें देश की विभिन्न बातो की राज्यनिहाय जानकारी दी गयी है. महाराष्ट्र में १५ से २४ आयु सीमा के युवकों को इन्फॉरमेशन अ‍ॅण्ड कम्युनिकेशन टेक्नॉलॉजी आयसीटी कौशल्य के बारे में विस्तार से जानकारी दि गयी. रिपोर्ट के अनुसान महाराष्ट्र में प्रत्येक ५ में से ३ युवाओ को इमेंल में चित्र, व्हिडीओ कैसे जोडे जाते है, इसकी जानकारी नही है. दो को फाइल अथवा फोल्डर कॉपी या मुव्ह भी करना नही आता. ५ में से केवल १ युवक नया यंत्र इंस्टॉल या कनेक्ट कर सकता है. प्रदेश के प्रत्येक दुसरे युवक कों डॉक्युमेंट में फाईल डुप्लीकेट करने की जानकारी नही है. महाराष्ट्र जैसे राज्य में आयसीटी कौशल्य में युवाओ का पिछडना चिंता की बात कही जा रही है.
देहातो मेंं हालात और बुरे
नगरो की तुलना में ग्रामीण क्षेत्र के युवक आयसीटी कौशल्य में पिछड रहे हैं. शहरी भागो ७० प्रतिशत युवको को फाईल कॉपी करना आता हैं. ग्रामीण में यह प्रमाण ४९ प्रतिशत है. शहरो में ५४ प्रतिशत युवा इमेल को फाइल अटैच करने का ज्ञान रखते है. वही गावो में २६ प्रतिशत युवाओ को यह आता है. केवल ९ प्रतिशत ग्रामीण युवा पावर पाँइंट पेे्रझेंटेशन कर सकते हैं.

Related Articles

Back to top button