अमरावतीमुख्य समाचार

देव हरवानी से सीख सकते हैं युवा

नीट में नहीं आए अपेक्षित अंक तो सीए बने

अमरावती/दि. 10– इस दौर में युवा अपने करीयर को लेकर काफी जागरुक है. उसी प्रकार मेधावी भी हैं. किसी एक क्षेत्र में बात नहीं बनी तो दूसरे क्षेत्र को अपनाते और वहां भी मेहनत, लगन, प्रतिभा के बल पर सफल होने का प्रयत्न रहता. देव हरवानी इस मामले में आदर्श बने हैं. चिकित्सा क्षेत्र में जाने का प्रयास किया. कक्षा 12वीं में अच्छे अंक लाने के बाद मेडिकल की प्रवेश परीक्षा नीट दी. नीट में पर्याप्त नंबर नहीं आए तो बगैर संकोच वाणिज्य शाखा का चुनाव किया. चार्टर्ड अकाउंटंट की परीक्षा की भरपूर तैयारी कर देव ने बुधवार को घोषित फाइनल एक्जाम के नतीजे में सीए क्वॉलीफाइ कर लिया.
* पहले प्रयास में उत्तीर्ण
अमरावती मंडल को देव ने स्वयं बताया कि नीट में स्कोर कम रहने से सीए पाठ्यक्रम में नाम लिखाया. जिसमें सीए फाउंडेशन और सीए इंटर में पहले प्रयास में ही सफलता मिली. फिर फाइनल में भी देव कामियाब रहे. 411 अंक लेकर जिले में द्बितीय स्थान प्राप्त किया. देव के पिता रामचंद्र हरवानी और मां संजना हरवानी हैं. देव के छोटे भाई रोहन हरवानी भी सीए की पढाई कर रहे हैं. देव बताते हैं कि पढाई के साथ-साथ उन्हें घूमने-फिरने और नई बातें सीखने की हॉबी है.

Back to top button