
अमरावती/दि.३० – ग्रामीण अपराध शाखा की टीम ने मोर्शी पुलिस थाना क्षेत्र में आनेवाले रामजीबाबा प्लाट परिसर में छापामार कार्रवाई करते हुए युवक के पास से अवैध रूप से तलवार रखने पर हिरासत में लिया.
मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीण अपराध शाखा की टीम मोर्शी पुलिस थाना क्षेत्र में जुआ अड्डों व आरोपियों को ढूंढने के लिए गश्त लगा रही थीं. तभी पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक युवक ने अपने घर में अवैध रूप से तलवार रखी है. जिसके बाद पुलिस ने रामजीबाबा प्लाट क्षेत्र में जाकर मुन्ना उर्फ शेख रहीम शेख नबी के घर पर छापामार कार्रवाई की. इस दौरान घर में जांच पडताल करने के बाद एक स्टील की तीक्ष्ण तलवार कैनवास कवर रहनेवाली और एक लोहे की तलवार, एक लोहे का नकुलीदार कवर रहनेवाला चाकू सहित ४ हजार ३०० रुपयों का माल जब्त कर आरोपी को मोर्शी पुलिस की हिरासत में दिया गया.
यह कार्रवाई ग्रामीण पुलिस अधीक्षक डॉ. हरीबालाजी एन, अपर पुलिस अधीक्षक श्याम घुगे के मार्गदर्शन में एलसीबी के पुलिस निरीक्षक तपन कोल्हे के नेतृत्व में पीएसआई सूरज सुसतकर, युवराज मानमोठे, अमित वानखडे, स्वप्निल तंवर, चेतन दूबे, नीलेश डांगोरे ने की.