अमरावतीमुख्य समाचार

अवैध रुप से हथियार लेकर घूम रहे युवक को पकडा

अमरावती ग्रामीण अपराध शाखा की कार्रवाई

अमरावती प्रतिनिधि/दि.८ – स्थानीय ग्रामीण अपराध शाखा की टीम ने चांदूर बाजार परिसर में रहने वाले 27 वर्षीय करण राजेंद्र खोडे को अवैध रुप से हथियार लेकर घुमने के मामले में हिरासत में लिया है. युवक के पास से एक काले रंग का कैनवॉश कवर रहने वाला चाकू, मोबाइल व एक स्विफ्ट डिजायर कार समेत 6 लाख 30 हजार 500 रुपए का माल जब्त किया गया.
मिली जानकारी के अनुसार अमरावती ग्रामीण की अपराध शाखा की पुलिस चांदूर बाजार थाना क्षेत्र में गश्त लगा रही थी. इस समय पुलिस को गुप्ता सूचना मिली की एक व्यक्ति सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार में अवैध रुप से हथियार लेकर शहर में घूम रहा है. इसके बाद पुलिस ने उसे रोककर तलाशी ली. तलाशी के दौरान युवक की कमर पर एक काले रंग का कैनवॉश कंवर का चाकू पाया गया. वह चाकू जब्त करने के साथ ही पुलिस ने युवक के पास से 30 हजार मूल्य का मोबाइल, 6 लाख मूल्य की कार सहित 6 लाख 30 हजार 500 रुपयों का माल जब्त कर उसे चांदूर बाजार पुलिस के हवाले कर दिया गया. यह कार्रवाई ग्रामीण पुलिस अधिक्षक डॉ.हरि बालाजी एन, पुलिस उपाअधिक्षक श्याम घुगे के मार्गदर्शन में ग्रामीण अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक तपन कोल्हे के नेतृत्व में सहायक पुलिस निरीक्षक गोपाल उपाध्याय, पुलिस कर्मी त्र्यंबक मनोहर, प्रमोद खर्चे, निलेश डांगोरे, प्रवीण अंबाडकर, देवतले, चांदूर बाजार पुलिस थाने के हेडकाँस्टेबल सुशिल धवसे, दिलीप नांदुरकर ने की.

Related Articles

Back to top button