अमरावतीमुख्य समाचार

६३ किलो गांजा तस्करी करते समय युवक को पकडा

एलसीबी टीम की कार्रवाई

अमरावती/दि.२८ – अमरावती पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र में आनेवाले शहर पुलिस थाना परिसरों में बड़े पैमाने पर गांजा खरीदी और बिक्री हो रही है. गांजा बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह के मागर्दशन में एलसीबी टीम ने कार्रवाई करना शुरु किया है.
सोमवार को स्थानीय अपराध शाखा टीम ने गश्ती के दौरान नागपुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र में वाहेद डी-एड कॉलेज के पीछे सुफियान नगर में छापामार कार्रवाई करते हुए सिद्दकी शहा अकबर शहा को गांजा तस्करी करते समय हिरासत में लिया. इस दौरान उसके पास से ६३ किलो १०० ग्राम गांजा मूल्य ६ लाख ३१ हजार व दो मोबाईल सहित कुल ६ लाख ३७ हजार रुपयों का माल जब्त किया. आरोपी को एलसीबी की टीम ने नागपुरी गेट पुलिस थाने के हवाले कर दिया. यह कार्रवाई पुलिस निरीक्षक कैलास पुंडकर के नेतृत्व में पुलिस उपनिरीक्षक नरेशकुमार मुंंढे, राजू आप्पा बाहेनकर, जावेद अहमद, अजय मिश्रा, इजाज शहा, दिनेश नांदे, निवृत्ती काकड, चालक गजानन सातंगे, राजेश बहीरट ने की.

Back to top button