अमरावतीमुख्य समाचार

फांसी लगाकर युवक ने आत्महत्या की

मुगलाईपुरा परतवाड़ा की घटना

परतवाड़ा/अचलपुर दि. 26 – स्थानीय बैतूल मार्ग पर स्थित परतवाड़ा के मुगलाईपुरा प्रभाग क्रमांक तीन के निवासी कमलेश फूलचंद घोड़े नामक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. 25 वर्षीय युवक कमलेश ने कल शुक्रवार,25 जून को शाम 6 से 7 बजे के बीच यह आत्मघाती कदम उठा लिया. कमलेश यह मिलनसार युवक था.उसने आत्महत्या क्यो की इसकी कोई भी वजह अभी तक सामने नहीं आई है.लोगो के द्वारा पुलिस को सूचना देने पर तत्काल पुलिस दल घटनास्थल पहुंचा.कमलेश का शव उपजिला अस्पताल में भेजा गया.आगे पुलिस जांच कर रही है.

Back to top button