महाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

मराठा आरक्षण के लिए युवक ने की आत्महत्या

सुसाइड नोट में सरकार पर लगाया मांग की अनदेखी का आरोप

धाराशिव  दि.17– मेरे मराठा समाज को यह सरकार आरक्षण नहीं दे रही और मैं आंदोलन करते हुए तंग आ चुका हूं. जिसकी वजह से मैंने मरने का निर्णय लिया है और मैं फांसी लगा रहा हूूं. इस आशय की चिट्ठी लिखकर वाशी तहसील के सरमकुंडी गांव में रहने वाले युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. मरने वाले युवक का नाम विनोद त्र्यंबक गायकवाड बताया गया है.
उल्लेखनीय है कि, 2 दिन पहले ही मनोज जरांगे पाटिल की वाशी मेें जनसभा हुई थी. जिसमें मराठा समाज सहित माली व मुस्लिम समाज की अच्छी खासी उपस्थिति थी. साथ ही वाशी और आसपास के परिसर में मराठा आरक्षण के मद्दे को लेकर वातावरण अच्छा खासा तपा हुआ था. जहां पर लोगों ने करीब 9 घंटे तक मनोज जरांगे के आने का इंतजार किया. 2 दिन पहले हुई सभा का प्रभाव कायम रहने के दौरान ही सरमकुंडी में रहने वाले विनोद गायकवाड ने मराठा आरक्षण की मांग को लेकर अपने खेत में लगे आम के पेड से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

Related Articles

Back to top button