युवक कांग्रेस ने केंद्रीय पर्यावरण मंत्री के निवास पर किया आंदोलन
ईएआय-२०२० के नियम का जताया निषेध
नई दिल्ली दि.१३ – भारतीय युवक कांग्रेस द्वारा केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावडेकर के निवास के सामने पर्यावरण विषयक प्रभाव मूल्यांकन अधिसूचना-२०२० (ईएआय-२०२०) के खिलाफ निषेध प्रदर्शन किया. युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी के निर्देशानुसार यूकां के राष्ट्रीय महासचिव तथा दिल्ली प्रदेश प्रभारी भैय्या पवार के नेतृत्व में निषेध आंदोलन किया गया. इस समय यूकां महासचिव भैय्या पवार ने कहा कि सूट-बुटवाली सरकार पर्यावरण को बेचना चाहती है और अपने उद्योजक मित्रो को फायदा कमाकर देना चाहती है. जिसके लिए ईआयए की अधिसूचना के जरिये उद्योजकों के हितों हेतु देश के पर्यावरण का सौदा किया जा रहा है. इस आंदोलन में युवक कांग्रेस के सैकडो पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओ ने सहभाग लिया. जिसके चलते भैय्या पवार व उनके सहयोगियों के खिलाफ महामारी प्रतिबंधात्मक अधिनियम के तहत अपराध दर्ज करते हुए हिरासत में लिया गया और देर रात रिहा किया गया. पश्चात यूकां महासचिव भैय्या पवार ने आरोप लगाया कि, कोरोना संक्रमण काल की आड लेकर सरकार कई गलत नीतिगत फैसले ले रही है और इसके खिलाफ आवाज उठाने पर अपराध दर्ज करते हुए हमारी आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है.