पेट्रोल, डीजल, गैस दरवृध्दि के खिलाफ युवक कांग्रेस का स्वाक्षरी अभियान
जिलेभर में दो लाख स्वाक्षरी लेंगे
-
17 तारीख को साईकिल रैली निकाली जाएगी
अमरावती/प्रतिनिधि दि.9 – केंद्र की भाजपा सरकार जीवनावश्यक वस्तुओं के भाव कम करने के लिए तैयार नहीं है. जिससे केंद्र सरकार का ध्यान खिंचने के लिए अमरावती जिला युवक कांग्रेस की ओर से जिलेभर में स्वाक्षरी अभियान अमल में लाकर लगभग 2 लाख स्वाक्षरी ली जाएगी और बाद में यह निवेदन देश के राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री को भेजा जाएगा. आज 9 जुलाई से यह स्वाक्षरी अभियान प्रारंभ हुआ है. 17 तारीख तक यह कार्यक्रम हर तहसील में अमल में लाया जाएगा, इस तरह की जानकारी जिला युवक कांग्रेस के अध्यक्ष पंकज मोरे ने दी है. उन्होंने कहा कि पालकमंत्री यशोमती ठाकूर, जिप अध्यक्ष बबलू देशमुख, युवक कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सत्यजीत तांबे के मार्गदर्शन में यह आयोजन किया जा रहा है.
युवक कांग्रेस अध्यक्ष पंकज मोरे के अनुसार पिछले कुछ महिनों से लगातार पेट्रोल, डीजल, गैस आदि जीवनावश्यक वस्तुओं के भाव बढ रहे है. इतिहास में पहली बार पेट्रोल, डीजल, गैस आदि ने शतक पार किया है. जिससे अन्य क्षेत्रों पर भी इसका विपरित परिणाम हुआ है. जिससे सभी साहित्य का तथा परिवहन के भाव बढ जाने से सामान्य नागरिकों को कमाल का आर्थिक झटका लग रहा है. इसका निषेध के तौर पर जिले के सभी पेट्रोल पंप पर जाकर युवक कांग्रेस के पदाधिकारी 2 लाख स्वाक्षरी लेंगे. इस बीच जिले में साईकिल रैली भी निकाली जाएगी. केंद्र सरकार का निषेध इस माध्यम से किया जाएगा, इस तरह की जानकारी जिला युवक कांग्रेस के अध्यक्ष पंकज मोरे ने दी.