मुख्य समाचारविदर्भ

तालाब में डूबकर युवक की मौत

नागपुर/दि.30 – हिंगणा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत बोरगांव खेत परिसर स्थित तालाब में तैरने हेतु उतरे पवन दिलीप गुंडावार (22, दर्शन कालोनी, नंदनवन, नागपुर) नामक युवक की पानी में डुबकर मौत हो गई. यह युवक 28 जून को अपने कुछ दोस्तों के साथ बोरगांव तालाब परिसर में घुमने-फिरने के लिए आया था और शाम 6 बजे के आसपास सभ लोग तैरने के लिए तालाब में उतरे. इस समय मौज मस्ती करते हुए पवन गुंडावार गहरे पानी की ओर चला गया और डूब गया. जिसका शव 29 जून की सुबह बरामद हुआ.

Back to top button