
अमरावती/प्रतिनिधि दि. 5 – अमरावती-नरखेड रेलवे मार्ग पर शराब के नशे में पटरी पर से चलते समय अचानक वलगांव की ओर से मालगाडी आ रही थी. उसी समय रेलवे पुलिया के पास पहुंचे पत्रीपुरा निवासी अब्दुल जमील उर्फ शफा अब्दुल रसीद का अचानक पुलिया पर से संतुलन बिगड गया और वे पुलिया से नीचे गिर गये. उसी समय अब्दुल जमील की पत्नी ने उन्हें इलाज के लिए इर्विन अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान अब्दुल जमीर की मौत हो गई.
अब्दुल जमीर की पत्नी अफसरी बानु ने पुलिस को दी हुई शिकायत में कहा कि कल रविवार 4 जुलाई को दोपहर 3.30 बजे के दौरान वह और उसके पति अब्दुल जमीर घर की ओर आ रहे थे. उसने पति को पुलिया के निचे से चलने के लिए कहा, लेकिन अब्दुल जमीर शराब की नशे में रहने से उसकी न सुनते हुए वे रेलवे पुलिया पर से पैदल गए. उसी समय वलगांव की ओर से मालगाडी आ गई. गाडी को देख वे घबरा गए और संतुलन बिघडकर वे पुलिया से निचे गिर गए. अशरफी बानु ने अब्दुल जमील को इलाज के लिए तत्काल इर्विन अस्पातल में लाकर भर्ती किया, लेकिन अब्दुल जमीर के सिर पर मार लगने से अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. नागपुरी गेट पुलिस ने यह मामला आकस्मिक मौत के रुप में दर्ज किया है.