अमरावतीमुख्य समाचार

वडकी डैम में डुबने से युवक की मौत

आझाद नगर परिसर के 10 युवक तालाब पर गए थे घुमने

  •  तैरने के लिए मित्रों के साथ तालाब में उतरा था साहिल

  • अथक प्रयासों के बाद कल देर रात लाश तालाब से निकाली

अमरावती/प्रतिनिधि दि. 10 – फिलहाल स्कूल को छुट्टियां रहने से स्थानीय आझाद नगर और उसके आसपास के 17 से 18 आयु के कुछ समवयस्क युवक नांदगांव पेठ के समीप वडकी डैम में सैरसपाटे के लिए गए थे. तालाब के पास जाने पर जिन्हें तैरना आ रहा था वे युवक तालाब में नहाने के लिए कुद पडे, लेकिन इन्हीं 10 युवकों में साहिल शहा इस्माइल शहा नामक 18 वर्षीय युवक तालाब में तैरने का मोह रोक नहीं पाया और तैरना न आते हुए भी वह पानी में कुद पडा. साहिल ने पानी में जैसे ही डुबकी लगाई वह उपर आया ही नहीं. उसके साथियों ने उसे पानी में तलाश किया और आखिर परिजनों को इसकी जानकारी दी. खबर मिलते ही नांदगांव पुलिस समेत दमकल विभाग और जिलाधिकारी कार्यालय का रेस्क्यू दल भी घटनास्थल पर पहुुंचा. तालाब में साहिल शहा की तलाश के लिए गोताखोरों की मदत ली गई. काफी घंटे के प्रयासों के बाद कल रात 9 बजे के दौरान साहिल शहा इस्माइल शहा की लाश को पानी से बाहर निकाला गया. इस घटना से आझाद नगर परिसर में शोक की लहर देखी जा रही है.
जानकारी के अनुसार आझाद नगर तथा उसके आसपास में रहने वाले समवयस्क 10 युवक कल दोपहर जुम्मे की नमाज के बाद सैरसपाटे के लिए नांदगांवपेठ के समीप वडकी डैम पर गए थे. यहां सैरसपाटे के लिए गये युवकों में साहिल शहा इस्माइल शहा (18, आझाद नगर), फारुख शहा अकबर शहा (17, आझाद नगर), शेख दुद्दु शेख फारुक (18, हाथीपुरा), मो.आदिल मो.जमील अहमद (20, अलहिलाल कॉलोनी), मो.अफजल अ.समद (18, यासिर कॉलोनी), मो.तुमान मो.रफीक (20, मौलीपुरा), मो.फाजील मो.अशफाक (17, हबीबनगर), इब्राहीम मुल्ला सगीन मुल्ला (16, पाकीजा कॉलोनी), अयान अली अहमद अली (16, आझाद नगर), मो.अफजल मो.समद (17, आझाद कॉलोनी) आदि का समावेश था. यह सभी 10 युवक कल दोपहर के दौरान वडकी डैम पर सैरसपाटे के लिए गए थे. इनमें से जिनकों तैरना आ रहा था, उन्होंने कपडे तालाब के किनारे निकालकर वह युवक तैरने का मजा लूटने तालाब में कुद पडे, लेकिन कहते है कि साहिल शहा को तैरना नहीं आ रहा था, लेकिन वह पानी में तैरने का मोह रोक नहीं पाया. साहिल शहा ने भी अपने कपडे तालाब के किनारे उतारे और वह पानी में कुद पडा, लेकिन जब काफी समय तक वह बाहर नहीं आया तो उसके साथियों ने होहल्ला मचाया. फोन पर परिजनों को जानकारी दी गई. इसी दौरान नांदगांव पेठ पुलिस को खबर मिली. पुलिस दल भी घटनास्थल पर पहुंच गया. इसी दौरान अग्नीशमन दल को भी पानी में लापता युवक की तलाश के लिए बुलाया गया. शाम लगभग 6 बजे के दौरान अग्नीशमन दल और जिलाधिकारी कार्यालय की रेस्क्यू टीम वडकी तालाब पर पहुंची, लेकिन तलाश करते करते अंधेरा छा गया. पहले रेस्क्यू टीम ने तार की हुक पानी में डालकर लाश की तलाश करने का प्रयास किया, लेकिन मृत युवक के शरीर पर कपडे नहीं थे और लाश यह किनारे से काफी दूर रहने से वह इस दल के हाथ नहीं लगी. इस कारण गोताखोरों को पानी में उतारा गया. काफी समय तक गोताखोर पानी में जाकर बाहर आने लगे, लेकिन अंधेरे के कारण उन्हें भी लापता युवक की तलाश में सफलता हाथ नहीं लग रही थी. 2 घंटे के अथक प्रयासों के बाद रात 8.30 बजे के दौरान साहिल शहा की लाश को तालाब से बाहर निकाला गया. पश्चात पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए इर्विन अस्पताल भेज दिया. इस समय रेस्क्यू टीम के हेमंत सरकटे, योगेश घाडगे, कौस्तुभ वैद्य, अर्जुन सुंदरडे, भुषण वैद्य, आकाश निमकर, देवानंद भुजाडे, सचिन धरमकर, दिपक डोरस, उदय मोरे, महेश मांदाले आदि का समावेश था.

 

Related Articles

Back to top button