अमरावतीमुख्य समाचार

गाज गिरने से युवक की मौत

चिखली ग्रामपंचायत की घटना

परतवाड़ा/दि.२२-यहां से ३० किमी दूरी पर आनेवाले चिखलदरा तहसील क्षेत्र में आनेवाली चिखली ग्रामपंचायत परिसर में आज मूसलाधार बारिश के साथ तेज कडकडाती बिजली गिरी. चिखली में गाज गिरने से १८ वर्षीय युवक अमोल येवले की मौत हो गई. अमोल येवले अपने घर की मवेशियों को चरा रहा था. इसी समय उसके शरीर पर गाज गिर गई. जिसमें उसकी मौत हो गई. इस घटना से चिखलदार तहसील में शोक व्याप्त है.

Back to top button