अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

ट्रक की टक्कर से युवक की मृत्यु

गोंदिया जिले में हादसा

गोंदिया/दि.25- गोंदिया तहसील के रजेगांव में बाघ नदी पर देवी विसर्जन के लिए गए युवक मंगलवार रात 7.30 बजे के दौरान भयंकर दुर्घटना का शिकार हो गए. ट्रक ने युवक को कुचल दिया. उसका नाम रितिक श्रावण अरखेल (23, सावराटोली) है. भाई दुर्गा उत्सव मंडल की देवी के विसर्जन हेतु बाघ नदी घाट पर यह लोग गए थे. ब्रेक फेल हो जाने से ट्रक बेकाबू हो गया और उसने रितिक को कुचल दिया. रावणवाडी के थानेदार पुरुषोत्तम आहेरकर और उनकी टीम ने सर्तकता बतलाई जिससे ट्रक नदी में जा गिरा. दो पुलिसकर्मी भी हादसे में घायल होने का समाचार है.

Back to top button