
खामगांव/दि.7– शहर में शुरु रही विसर्जन रैली के दौरन अस्वस्थ्य लगने से एक 27 वर्षीय युवक की मौत हो गई. यह घटना सोमवार की शाम खामगांव शहर में घटी. मृतक युवक का नाम युवराज उर्फ नटवर सुरेश यादव है.
जानकारी के मुताबिक शांत महोत्सव के समापन निमित्त शहर के विविध देवी मंडल की तरफ से विसर्जन रैली निकाली गई. रैली में शामिल युवराज उर्फ नटवर यादव नामक युवक की अचानक तबीयत बिगड गई. इस कारण वह रैली से बाहर निकलकर एक शाला में रुका. वहीं वह बेहोश हो गया. यह घटना उसके साथी के ध्यान में आने पर कुछ दोस्तों की सहायता से उसे शहर के निजी दवाखाने के बाद जलंब रोड के अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां जांच के बाद डॉक्टर ने उसे भर्ती करने से इंकार कर दिया. पश्चात युवक को मृतावस्था में खामगांव के अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया. मृत्यु का कारण पता नहीं चल पाया है. डीजे की आवाज के कारण दिल का दौरा पडने से युवक की मृत्यु होने की चर्चा अस्पताल परिसर में थी. मृतक युवक के पीछे मां, दो भाई और एक बहन का भरापूरा परिवार है. इस घटना से सतीफैल परिसर में शोक व्याप्त है. युवक की मृत्यु के बाद इस परिसर की विसर्जन रैली रोक दी गई.