अमरावतीमुख्य समाचार

सडक दुर्घटना में युवक की मौत, दूसरा गंभीर

अमरावती-कारंजा रोडपर हुआ हादसा

अमरावती प्रतिनिधि/दि.८ – अमरावती-कारंजा मार्ग पर धनज पुलिस स्टेशन अंतर्गत माटोडा गांव के पास आज दोपहर 12 बजे के दौरान दो दुपहिया मोटरसाइकिल की आमने सामने भीडंत होने से हुई दुर्घटना में सौदागरपुरा निवासी मुख्तार अहमद शेख मनसूर (31) की मौत हो गई. जबकि मुख्तार अहमद का साथी अब्दुल वहीद अब्दुल खालिद (36, गुलिस्ता नगर) यह जख्मी हो गया है. घायल अब्दुल वहीद पर इर्विन अस्पताल में इलाज चल रहा है.
जानकारी के अनुसार आज सुबह किसी काम से मुख्तार अहमद और उनका मित्र अब्दुल वहीद यह दुपहिया सीडी डिलक्स पर अमरावती से कामरगांव गए थे. वापस लौटते समय माटोडा गांव के पास विपरित दिशा से आ रही पल्सर मोटरसाइकिल ने उनकी गाडी को टक्कर मार दी. दुर्घटना इतनी भिषण थी कि दोनों घटनास्थल पर ही गंभीर जख्मी हालत में पडे थे. तभी किसी ने दुर्घटना की जानकारी धनज पुलिस को दी और पुलिस ने दोनों को तत्काल इलाज के लिए इर्विन अस्पताल में लाकर भर्ती किया. इर्विन में इलाज के दौरान मुख्तार अहमद शेख मनसूर की मौत हो गई. जबकि उसके साथी अब्दुल वहीद पर इर्विन में इलाज शुरु है.

Back to top button