-
सीईटी की तैयारी कर रहा था
अमरावती प्रतिनिधि/दि. 7 – राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र के बायपास रोड के पास स्थित मेहरबाबा कॉलोनी निवासी सीईटी परीक्षा की तैयारी कर रहे एक 20 वर्षीय युवक ने पहले हाथ की नस काटने का प्रयास किया, इसके बाद पंखे के सहारे साडी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.यह सनसनीखेज घटना आज सुबह 6.30 बजे उजागर हुई.
रोहित वसंतराव चुनकीकर (20, मेहरबाबा कॉलोनी) यह फांसी लगाकर आत्महत्या करने वाले युवक का नाम है. आज सुबह परिवार के सदस्य उठे तब रोहित चुनकीकर फांसी के फंदे पर झुलता हुआ दिखाई दिया. इसकी सूचना मिलते ही राजापेठ पुलिस की टीम मेहरबाबा कॉलोनी पहुंची. पुलिस ने फांसी के फंदे से रोहित की लाश निचे उतारी. रोहित के हाथ पर ब्लेड मारने के जख्म के निशान थे. इससे यह स्पष्ट हुआ कि रोहित ने पहले ब्लेड से अपने हाथ की नस काटकर आत्महत्या का प्रयास किया. मगर इस प्रयास में रोहित सफल नहीं हो पाया. इसके बाद रोहित ने देर रात के समय बेडरुम में लगे पंखे के सहारे साडी बांधकर फांसी लगा ली. आज सुबह घर के सदस्यों को रोहित की लाश फांसी के फंदे पर झुलती दिखाई देने के बाद खबर मिलते ही राजापेठ पुलिस की टीम घटनास्थल का पंचनामा कर लाश पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल के पोस्टमार्टम गृह रवाना की. बताया जाता है कि परिवार में रोहित की मां, पिता एक विवाहित बहन है. पिता खेती के भरोसे अपने परिवार का भरनपोषण करते है. कक्षा 12वीं पास होने के बाद रोहित सीईटी परीक्षा की तैयारी कर रहा था. फिलहाल रोहित चुनकीकर व्दारा आत्महत्या करने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया. पुलिस ने मर्ग दर्ज कर आगे की तहकीकात शुरु की है.