मुख्य समाचारयवतमाल

पुरानी रंजिश में चाकू मारकर युवक की हत्या

आर्णी की घटना, चार आरोपी धरे गए

यवतमाल /दि.23– आर्णी तहसील अंतर्गत देउरवाडा पुनवर्सन में मंगलवार की शाम 7.45 बजे के आसपास पुराने विवाद के चलते एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई. मृतक की शिनाख्त शेख समीर शेख मुश्ताक (24, शास्त्री नगर) के तौर पर हुई है. इस मामले में आर्णी पुलिस ने शेख अजिस शेख शमी (36), शेख अरबाज शेख रहीम (30), जुबेर खान साहेब खान (24) तथा सैय्यद दानिश सैय्यद जहागिर (26, सभी देउरवाडा पुनर्वसन निवासी) को हिरासत में लिया है.
जानकारी के मुताबिक शेख समीर का चारों आरोपियों के साथ विगत कुछ समय से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था और उनके बीच आए दिन झगडा हुआ करता था. मंगलवार की रात शेख समीर जैसे ही देउरवाडा परिसर में पहुंचा, तो इसकी जानकारी मिलते ही चारों आरोपी भी एक दुपहिया पर सवार होकर वहां पहुंचे और उन्होंने शेख समीर को घेरकर उस पर चाकू से सपासप वार किए. जिसकी वजह से शेख समीर की मौके पर ही मौत हो गई. इस हत्याकांड को अंजाम देने के बाद चारों आरोपी खुद होकर पुलिस थाने पहुंचे. जहां पर उन्होंने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. जिसके बाद उन्हें पुलिस द्बारा अपनी हिरासत में लिया गया.

Back to top button