अकोलामुख्य समाचार

अकोला में दिनदहाडे चाकू घौंपकर युवक की हत्या

 बडी उमरी क्षेत्र की राष्ट्रीय शाला के पास खूनी हमला

अकोला/प्रतिनिधि दि.19 – पुराने विवाद के चलते बडी उमरी निवासी गोपाल सुनील शिंदे नामक युवक की चाकू से घौंपकर हत्या किये जाने की घटना गुरुवार को तिलक राष्ट्रीय शाला के मैदान में घटीत हुई. इस मामले में सिव्हील लाइन पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें से दो नाबालिग रहने की जानकारी है. सिव्हील लाइन पुलिस थाने में इस मामले में अपराध दर्ज किया गया है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक गोपाल सुनील शिंदे (24) यह बडी उमरी क्षेत्र के गायत्री नगर स्थित भुईभार लेआउट परिसर का निवासी था. प्रेम पांडे व शुभम जगदाडे समेत अन्य दो नाबालिक लडकों के साथ गोपाल का पुराना विवाद था. इस बीच गुरुवार को दोहपर के दौरान गोपाल यह उसके घर खाना खा रहा था. उसी समय अमलावरों ने मृतक गोपाल शिंदे को फोन कर तिलक राष्ट्रीय शाला के मैदान पर मिलने बुलया. गोपाल वहां पहुंचने के बाद उनके बीच शाब्दिक विवाद हुआ. पश्चात हमलावरों ने गोपाल के पेट में और पीठ में चाकू घौंप दिया तथा पत्थर से हमला किया. हमले में गोपाल गंभीर जख्मी होने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. थोडे ही समय में ही गोपाल की हत्या होने का फोन उसकी मां को आया. उन्होंने वह तत्काल घटनास्थल पहूंची. बेटे की लाश देख मां को धक्का लगा. घटना की जानकारी मिलते ही सिव्हील लाइन के थानेदार भानुप्रताप मडावी समेत स्थानीक अपराध शाखा के शैलेश सपकाल समेत दल ने घटनास्थल पहुंचकर लाश का पंचनामा किया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस मामले में इस मामले में पुलिस ने प्रेम पांडे व भूषण जगदाडे समेत दो नाबालिग लडकों को गिरफ्तार किया है.

 

Back to top button