मंगरुलपीर/प्रतिनिधि दि.2 – मंगरुलपीर तहसील के शेलु बाजार में वाहन पार्किंग करने के विवाद में 22 वर्षीय युवक की हत्या किये जाने की घटना 1 मार्च की रात 10.30 बजे के दौरान घटीत हुई. विठ्ठल अशोक पानभरे यह मृतक का नाम है. कुलदीप कोंडू गाडवे (27) यह आरोपी का नाम है. आरोपी के खिलाफ दफा 302 के तहत अपराध दर्ज कर पुलिस आरोपी को तलाश रही है.
मंगरुलपीर तहसील में सबसे बडी बाजारपेठ के रुप में शेलु बाजार का नाम पहचाना जाता है. यहां के प्रमुख चौराहे पर वाहनों की चहलपहल रहने से यातायात प्रभावित होने के प्रकार हमेशा घटीत होते है. वाहन पार्किंग करने को लेकर कभी कभी विवाद भी निर्माण होते है. दुपहिया व कार पार्किंग करने पर आरोपी कुलदीप गाडवे व मृतक विठ्ठल पानभरे के बीच 1 मार्च की रात के दौरान विवाद निर्माण हुआ. यह विवाद मारपीट में तब्दील हुआ. कुलदीप गाडवे ने विठ्ठल पानभरे के पीठ व पेट में चाकू से वार किये. जिसमें विठ्ठल पानभरे की मौत हो गई. मंगरुलपीर पुलिस ने आरोपी कुलदीप गाडवे के खिलाफ भादंवि की धारा 302 के तहत अपराध दर्ज किया है. आरोपी फरार है. मंगरुलपीर पुलिस उसे तलाश रही है. इस मामले की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक तुषार जाधव कर रहे है.