अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

धारदार हथियार से वार कर युवक की हत्या

मेहकर शहर की घटना

मेहकर/दि. 30 – मेहकर शहर के मालीपेठ परिसर में रहनेवाले राजू रामदेव नन्नावरे नामक युवक की विगत 27 मई की रात जानेफल मार्ग पर धारदार हथियार से वार करते हुए हत्या कर दी गई. इस घटना को लेकर मेहकर पुलिस ने चार संदेहितो के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज किया है. बता दे कि, इससे पहले भी राजू नन्नावरे को गणेश किशोर थाबडे ने जान से मारने की धमकी दी थी. जिसे लेकर राजू नन्नावरे ने पहले ही पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. ऐसे में राजू नन्नावरे हत्याकांड को लेकर पुलिस ने गणेश थाबडे सहित उसके दो-तीन साथिदारों के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु की है.

Back to top button