इंधन दरवृध्दि के खिलाफ युकां का हस्ताक्षर अभियान शुरू
जिला व विधानसभा युवक कांग्रेस का आयोजन
अमरावती/प्रतिनिधि दि.१२ – पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस की दरवृध्दि के खिलाफ अमरावती जिला व विधानसभा युवक कांग्र्रेस की ओर से 2 लाख हस्ताक्षर जुटाने का अभियान शुरू किया गया है. जिसके तहत इर्विन चौक स्थित अग्रवाल पेट्रोल पंप पर इस अभियान का प्रारंभ पूर्व पालकमंत्री डॉ. सुनील देशमुख, कांग्रेस शहराध्यक्ष व मनपा के नेता प्रतिपक्ष बबलू शेखावत, पूर्व महापौर व पार्षद विलास इंगोले, युकां के जिलाध्यक्ष पंकज मोरे व विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष निलेश गुहे की प्रमुख उपस्थिति में किया गया.
इस समय युकां जिलाध्यक्ष पंकज मोरे ने पेट्रोलियम पदार्थों की दरवृध्दि के लिए केंद्र सरकार की नीतियों को जिम्मेदार बताया और केंद्र सरकार का निषेध किया. साथ ही कहा गया कि, अमरावती शहर सहित समूचे जिले में 12 से 18 जुलाई के दौरान यह हस्ताक्षर अभियान चलाया जायेगा और करीब 2 लाख हस्ताक्षर संकलित करते हुए पेट्रोलियम पदार्थों की दरों को कम करने का निवेदन राष्ट्रपति के नाम भेजा जायेगा. इस समय युकां के सागर देशमुख, राहुल येवले, अशोक डोंगरे, प्रमोद राउत, सोमेश्वर मुंदले, सागर यादव, तन्मय मोहोड, योगेश बुंदेले, रोहित देशमुख, गुड्डू हमीद, संकेत कुलट, वैभव देशमुख, अक्षय बानते, तन्मय मोहोड, बबलू वाडेकर, विशाल इंगोले, संकेत बोके, नीरज कोकाटे, संकेत साहू, मोहित भेंडे व संकेत भेेंडे सहित विविध पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.