विधायक भूयार के निवास पर युकां ने किया थाली बजाओ आंदोलन
कोरोना काल में निर्वाचन क्षेत्र को लावारिस छोडने का लगाया आरोप
वरूड/प्रतिनिधि दि.15 – कोविड संक्रमण काल के दौरान वरूड तहसील में कोविड महामारी का संक्रमण दिनोंदिन भयावह होता जा रहा है और कोविड अस्पतालों में मरीजों के लिए बेड उपलब्ध नहीं है. किंतु क्षेत्र के विधायक देवेंद्र भूयार यहां के नागरिकों की फिक्र करने की बजाय मुंबई के दौरे करने में मगन और मस्त है तथा अपने कार्यकर्ताओं का जन्मदिन मनाने में ही व्यस्त है. इस आशय का आरोप लगाते हुए युवक कांग्र्रेस के पदाधिकारियों द्वारा मोर्शी-वरूड निर्वाचन क्षेत्र के विधायक देवेंद्र भूयार के घर के सामने थाली बजाओ आंदोलन किया गया.
युवक कांग्रेस के मोर्शी विधानसभा अध्यक्ष मनोज इंगोले, जरूड के उपसरपंच शैलेश ठाकरे तथा पार्षद धनंजय बोकडे के नेतृत्व में किये गये इस आंदोलन में कहा गया कि, विधायक देवेंद्र भूयार ने मोर्शी में कोविड हॉस्पिटल स्थापित करने की बात कही थी. किंतु मोर्शी में कोविड अस्पताल की कोई व्यवस्था ही नहीं है. ऐसे में मोर्शी सहित वरूड में 50-50 बेड की क्षमतावाले कोविड अस्पताल को शुरू करने के साथ ही वहां पर वेंटिलेटर व ऑक्सिजन की व्यवस्था की जाये. विधायक भूयार के घर के सामने यूकां पदाधिकारियों द्वारा किये जा रहे आंदोलन की चेतावनी मिलते ही वरूड पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को अपनी हिरासत में लिया और सभी प्रदर्शनकारियों को पुलिस थाने ले जाया गया.