अमरावती/प्रतिनिधि/दि.७ – विगत कुछ दिनोें से देश की राजधानी दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन को अपना समर्थन देने हेतु युवक कांग्रेस द्वारा सोमवार को स्थानीय गर्ल्स हाईस्कुल चौक से जिलाधीश कार्यालय पर मोर्चा ले जाया गया. साथ ही जिलाधीश के जरिये देश के राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपते हुए कहा गया कि, केंद्र सरकार द्वारा असंवैधानिक तरीके से अस्तित्व में लाये गये कृषि कानून पूरी तरह से किसान विरोधी है. अत: इन कानूनों को अविलंब वापिस लिया जाये.
किसान आंदोलन को समर्थन देने हेतु निकाले गये इस मोर्चे में जिला पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर, स्थानीय विधायक सुलभा खोडके, मनपा गटनेता बबलू शेखावत, पूर्व महापौर व पार्षद विलास इंगोले, अमरावती विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष निलेश गुहे सहित पंकज मोरे, सागर कावरे, सागर देशमुख, राहूल येवले, समीर जवंजाल, योगेश बुंदिले, फिरोज शाह, गुड्डू हमीद, संकेत कुलट, प्रथमेश गवई, तन्मय मोहोड, बबलू वाडेकर, आदित्य साखरे, मुसाफ हुसैन, ऋग्वेद सरोदे, पीयूष झोड, अंकित भस्मे, सर्वेश खांडे, स्नेहदीप तायवाडे, निरज कोकाटे व अजहर माहौल सहित युवक कांगे्रस व एनएसयूआय के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.