अमरावतीमुख्य समाचार

युवा स्वाभिमान ने निकाली निषेध रैली

सांसद राणा पर एसिड हमले की धमकी का जताया विरोध

अमरावती प्रतिनिधि/दि.18 – हाल ही में सांसद नवनीत राणा के चेहरे पर एसिड फेंकने की धमकी का पत्र भेजा गया. इस भ्याड करतूत का निषेध जताते हुए आज युवा स्वाभिमान पार्टी की ओर से निषेध रैली निकाली गयी. यहां बता दे कि, अमरावती की सांसद नवनीत राणा के चेहरे पर एसिड फेंकने की धमकीवाला पत्र शिवसेना के लेटरहेड पर अज्ञात द्वारा भेजा गया. लोकतंत्र को बदनाम करनेवाले इस करतूत का निषेध जताया जा रहा है. इसी कडी में आज युवा स्वाभिमान संगठन की ओर से निषेध रैली निकाली गयी. राजकमल चौक से जयस्तंभ चौेक तक यह रैली निकाली गयी थी. जयस्तंभ चौक में रैली पहुंचने के बाद महात्मा गांधी के पुतले पर माल्यार्पण कर निषेध रैली विसर्जित की गई. इस निषेध रैली में युवा स्वाभिमान के कार्यकर्ता बडी संख्या में शामिल हुए.

इस शांति मार्च में युवा स्वाभिमान के राष्ट्रीय सचिव जयंत वानखडे, शैलेद्र कस्तुरे, जीतु दुधाने, संजय हिंगासपुरे, महिला जिलाध्यक्ष ज्योति सैरिसे, महिला शहर अध्यक्ष सुमती ढोके, शिक्षक सभापति आशिष गावंडे, अनुप अग्रवाल, निलेश भेंडे, चंदा लांडे, सपना ठाकुर, अभिजीत देशमुख, मोहिनी चव्हाण, अयुब भाई, नितीन बोरेकर, विनोद गुहे, नाना सावरकर, मंगेश मनोहरे, हरिश चरपे, प्रशांत कावरे, रशीद पटेल, सिध्दार्थ बनसोड, विलास वाडेकर, संजय मुंडले, पराग चिमोटे, सिंधू मातलाने, सद्दाम हुसैन, जया तेलखेडे, प्रेमा लव्हाले, बबीता अजुबे, रोशनी खेडकर, साक्षी राठोड, धनश्री कांबले, मोमीनभाई, सुनीता सावरकर, अनिल मिश्रा, चंदू जावरे, मकसूदभाई, अश्विन उके, प्रभाकर मेश्राम, अर्जून सरदार, महेश मूलचंदानी, अनूप खडसे, खुशाल गोडाणे, नितीन तायडे, वंदना जामनेकर, सुमन कैथवास आदि ने सहभाग लिया.

Related Articles

Back to top button