अमरावतीमुख्य समाचार

झेब्रा क्रॉसिंग की ‘ऐसी की तैसी’

 ट्राफिक सिग्नल पर हो रहा यातायात नियमों का खुला उल्लंघन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.९ – अमूमन सभी चौक-चौराहों पर लाल सिग्नल रहने पर वाहन चालकों को अपने वाहन झेब्रा क्रॉसिंग से पहले रोकने पडते है, ताकि सिग्नल बंद रहने के दौरान पैदल चलनेवाले लोग झेब्रा क्रॉसिंग के जरिये रास्ता पार कर सके. किंतु अमरावती शहर में लगभग सभी ट्राफिक सिग्नलों पर झेब्रा क्रॉसिंग केवल नाम मात्र के लिए है. अव्वल तो सडकोें पर लगायी गयी काली-सफेद पट्टी धुंधली पड गयी है. साथ ही ट्राफिक सिग्नल बंद रहने के दौरान लोगबाग अपने वाहन लेकर झेब्रा क्रॉसिंग पर ही खडे हो जाते है. जिससे पैदल चलनेवालोें के लिए रास्ता ही नहीं बचता. प्रस्तुत छायाचित्र शहर के शेगांव नाका, राजकमल चौक, पंचवटी चौक, व गर्ल्स हाईस्कुल चौक से लिये गये है. जिसमें से केवल गर्ल्स हाईस्कुल चौक पर ही झेब्रा क्रॉसिंग को लेेकर यातायात नियमों का पालन होता दिखाई दे रहा है. वहीं अन्य सभी चौक-चौराहों पर पूरी तरह दिशाहिनता का माहौल है. इस समस्या की ओर ट्राफिक सिग्नल पर तैनात यातायात पुलिस कर्मियों द्वारा गंभीरतापूर्वक ध्यान दिये जाने की जरूरत है.

Related Articles

Back to top button