मुख्य समाचारविदर्भ

अमरावती में 25 मई को शून्य परछाई

सावंतवाडी में आज गायब हो गया था प्रतिबिंब

* विदर्भ में 17 मई से होगी शुुरुआत
नागपुर/दि.3- सूर्य के बराबर सिर पर आने से परछाई लोप हो जाती है. ऐसी घटना वर्ष में एक बार मई माह में आती है. आगामी 25 मई को अमरावती में, 27 को चिखलदरा में, 26 को परतवाडा में परछाई भी कुछ क्षणों के लिए इंसान का साथ छोड देगी, ऐसी स्थिति बनेगी. विदर्भ में शून्य परछाई का यह दौर 17 मई से अहेरी, आलापल्ली के साथ आरंभ होगा. 20 मई को चंद्रपुर, वाशिम, मूल, वणी में परछाई नहीं दिखाई देगी. 21 मई को चिखली, गडचिरोली, सिंधेवाही, 22 को बुलढाणा, यवतमाल, आरमोरी, चालीसगांव, 23 को खामगांव, अकोला, देसाईगंज, नागबीड, ब्रह्मपुरी, 24 को शेगांव, वर्धा, उमरेड, 25 को अमरावती, भुसावल, जलगांव, 26 को नागपुर, परतवाडा, भंडारा, 27 को चिखलदरा, तुमसर गोंदिया, सावनेर, काटोल, रामटेक में कुछ समय के लिए शून्य प्रतिबिंब रहेगा.

Back to top button