दो पिस्तौल के साथ जिशान अहमद गिरफ्तार
अमरावती प्रतिनिधि/दि.१६ – स्थानीय गाडगेनगर थाना पुलिस को गत रोज एक गुप्त सूचना मिली थी कि, एक व्यक्ति पांढरी हनुमान मंदिर परिसर में पिस्तौल लेकर घुम रहा है. जिसके बाद पुलिस ने बडे सुनियोजित ढंग से कार्रवाई करते हुए पांढरी हनुमान मंदिर परिसर से जिशान अहमद मो. फारूक नामक 28 वर्षीय युवक को पूछताछ हेतु हिरासत में लिया. जिसके बाद उसके पास से दो विदेशी बनावटवाली देशी पिस्तौल तथा दो कारतूस बरामद हुए. पश्चात जिशान अहमद के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 सहित महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम की धारा 135 के तहत अपराध दर्ज किया गया.
यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह व पुलिस उपायुक्त यशवंत सोलंके के मार्गदर्शन व पुलिस निरीक्षक मनीष ठाकरे के नेतृत्व में एपीआय महेश इंगोले, ज़ाहिर शेख पोहेकां नरेंद्र ढोबले, पोना सुभाष पाटिल, गणेश तंवर, पोकां रणजीत गावंडे, राज देवीकर व विशाल वाकपांजर द्वारा की गई. जिशान अहमद से इन दो हथियारों के बारे में बेहद कडाई के साथ पूछताछ की जा रही है.