किसान विरोधी अधिनियम वापस ले केन्द्र सरकार
आम आदमी पार्टी ने किया जयस्तंभ चौक पर प्रदर्शन
अमरावती प्रतिनिधि/दि.२४ – केन्द्र सरकार की ओर से असंवैधानिक पध्दति से किसान विरोधी बिल पारित किया है. यह अधिनियम वापस लेने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की ओर से आज जयस्तंभ चौक स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पुतले के सामने केन्द्र सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की गई और एक निवेदन भी दिया गया.
निवेदन में बताया गया कि केन्द्र सरकार ने असंवैधनिक तरीके से किसान विरोधी बिल पास किया है. कृषि माल को न्यूनतम समर्थन मूल्य मिलने की कोई गुंजाइश इस बिल में नहीं है. केन्द्र सरकार के किसान विरोधी अधिनियम से उद्योगपतियों का लाभ होगा. किसानों का नहीं. देशभर के किसान व संसद के विरोधी पार्टियों का आवाज दबाते हुए कुछ गिने चुने उद्योजको के दबाव में आकर केन्द्र सरकार ने लोकसभा व राज्यसभा में यह तीन किसान विरोधी बिल पारित किए है. इस विधेयक के विरोध में आम आदमी पार्टी की ओर से देशभर में प्रदर्शन किया जा रहा है. आज जयस्तंभ चौक में यह प्रदर्शन किया गया. जिसमें संजय पांडव, प्रमोद कुचे, डॉ. रोशन अर्डक, महेश देशमुख, प्रवीण काकड, संतोश रंगे, किशोर वानखडे, मोबिन भाई, वसंत पाटिल, सुरेश साहू, आशीष देशमुख, अतुल वानखडे, पंकज कु:हेकर आदि मौजूद थे.