नागपुर/ दि.29 – जिस दिन आप सत्ता के लिए बालासाहब के विचारों को छोडकर कांग्रेस व राष्ट्रवादी कांग्रेस के साथ गए, उस दिन से आपको बालासाहब के पांव छूने का भी अधिकार नहीं है. बल्कि अब वह अधिकार केवल हमारे पास है. क्योंकि हम बालासाहब के विचारों पर चल रहे है और अब बालासाहब केवल हमारे ही है, इस आशय के शब्दों में सीएम एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे गुट वाली शिवसेना पर जमकर तीर चलाएं.
गत रोज महाराष्ट्र व कर्नाटक सीमा विवाद को लेकर हुई अल्पकालिन चर्चा में शिवसेना के दोनों गुटों के बीच अच्छी-खासी नोकझोंक दिखाई दी. इस समय उद्धव गुट के विधायक अनिल परब ने शिंदे गुट को घेरते हुए कहा कि, शिंदे गुट के नेताओं व विधायकों ने बालासाहब के चरणों की कसम खाकर बताना चाहिए कि, वे अगला चुनाव भाजपा के टिकट पर नहीं लडेंगे. जिसपर जवाब देते हुए सीएम शिंदे ने कहा कि, आज उद्धव ठाकरे गुट के पास जितने भी सांसद व विधायक हैं, वे सभी मोदी व फडणवीस के नाम का प्रयोग करते हुए चुनाव जीते हैं, यह बात भुलना नहीं चाहिए, लेकिन इसके बावजूद शिवसेना केवल सत्ता के लिए कांग्रेस के साथ गई, ऐसे में उद्धव ठाकरे गुट के पास बालासाहब ठाकरे के पैरों को हाथ लगाने का कोई अधिकार नहीं है. साथ ही सीए शिंदे ने कहा कि, हमारे संयम को हमारी कमजोरी न समझा जाए, हम बालासाहब के सैनिक हैं, जो बोलने में नहीं, बल्कि कर दिखाने में यकीन रखते है.