दुपहिया से शराब ले जा रहे युवक को दबोचा
अवैध व्यवसायों में लिप्त लोगों में मचा हडकंप
अमरावती/दि.३-शिरखेड पुलिस थाने की कमान संभालने के बाद थानेदार विक्रांत पाटिल ने थाना क्षेत्र में चलाए जानेवाले अवैध व्यवसायों पर नकेल कसने के लिए डीबी टीम को पूरी तरह से एक्टीव कर दिया है. जिसके बाद डीबी टीम पूरी तरह से अवैध व्यवसायों में लिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.
शुक्रवार को शिरखेड पुलिस थाने की डीबी टीम ने राजुरवाडी में कार्रवाई करते हुए संतोष इंगले के पास से ४८ नग देशी शराब की बोतलें मूल्य ३ हजार ८४० रुपयों का माल जब्त किया. इसी तरह रिद्धपुर में जाकर प्रमोद वानखडे के पास से २ हजार रुपए मूल्य का माल जब्त किया. इसके अलावा अडगांव बीट में जाकर अमर मोहोड, मंगेश इंगोले के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनके पास से ५ हजार रुपयों का माल जब्त किया गया. इसी तरह मोर्शी में रहनेवाले मनीष सहारे युवक को दुपहिया से देशी शराब की ९६ बोतलें ले जाते हुए हिरासत में लिया. मनीष सहारे को डीबी टीम ने रिद्धपुर मोर्शी रोड के तिवसा टी-प्वाईंट पर पकडा. इस कार्रवाई में पुलिस ने दुपहिया सवार युवके के पास से ७५ हजार ५५० रुपयों का माल जब्त किया.
यह कार्रवाई ग्रामीण पुलिस अधीक्षक डॉ. हरीबालाजी एन., अपर पुलिस अधीक्ष श्याम घुगे, उपविभागीय पुलिस अधिकारी कविता फडतरे के मार्गदर्शन में शिरखेड के थानेदार विक्रांत पाटिल, पुलिस कर्मचारी मनोज टप्पे, छत्रपति करपते, अनूप मानकर, रामेश्वर इंगोले, अमित आवारे, उमेश कुंभेकार ने की.