मुख्य समाचारयवतमाल

पार्षद, जिप पूर्व सदस्य समेत 27 जुआरी गिरफ्तार

11 लाख रुपए की राशि बरामद, अपराध शाखा की कार्रवाई

* जांब परिसर के खेत में चल रहा था अंतरराज्यीय जुआ अड्डा
* 25 मोबाइल, 10 मोटरसाइकिल, 3 कार समेत 40 लाख का माल पकडा
यवतमाल/ दि.15- यवतमाल शहर के समीप जांब परिसर स्थित एक खेत ेमें अंतरराज्यीय जुआ अड्डा शुरु होने की जानकारी मिलते ही अपराध शाखा पुलिस के दल ने छापा मारा. जुआ अड्डे से पार्षद, जिला परिषद के पूर्व सदस्य समेत 27 जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. आरोपियों के पास से 11 लाख 31 हजार रुपए की नगद राशि के साथ 25 मोबाइल, 10 मोटरसाइकिल, 3 कार ऐसे कुल 39 लाख 92 हजार 540 रुपए का माल बरामद किया है. इस कार्रवाई से वडगांव परिसर का जुआ अड्डा फिर से चर्चा में आया है.
खेत मालिका संजय लंगोटे के खेत के बंद कमरे में जुआ अड्डा शुरु था. इसकी गुप्त सूचना मिलते ही अपराध शाखा पुलिस की टीम ने छापा मारा. पुलिस ने जुआ खेलते हुए जिला परिषद के पूर्व सदस्य प्रवीण बाबाराव उईके (भांबराजा), जावेद सलीम, सोलंकी, अब्दुल वसिम अब्दुल मजिद (अमरावती), शेख इरफान शेख जब्बार (यवतमाल), मंगेश बाबाराव जोगे (रुईवाई), शेख इरशाद शेख निजाम (नेर), नारायण बाबूसिंग राठोड (यवतमाल), महेश अशोक घोडमारे (यवतमाल), विक्रम हेमराज भोसले, ऋषभ यादवराव बोबडे, मजिद खान समशेर खान पठान, रुपेश पुंडलिक शहाकार, दिलशाद खान युसूफ खान पठान (सभी यवतमाल), नितेश किसनराव ओंकार (रालेगांव), कादरखान शाहीद खान (अमरावती), विजय रघुनाथ पारधी (घाटंजी), सुनीलसिंग बावरी (वरुड, अमरावती), राजू बानुमल झामवाणी (अमरावती), अमोल श्यामराव घुसे (वर्धा), प्रवीण सुधाकर पवार (घाटंजी), कार्तिक भैयाजी जीवने (यवतमाल), मोहम्मद सोहेल अब्दुल रहिम (नेर), शुभम दिगांबर वैरागडे (यवतमाल), बंटी सुनील ठाकरे (मालखेड), अब्दुल वाजिद अब्दल रफिक, शेख वसिम शेख रउफ (अमरावती), एक नाबालिग बालक को गिरफ्तार किया गया. आरोपियों के पास से 11 लाख 71 हजार 140 रुपए, 25 मोबाइल, 10 मोटरसाइकिल, 3 कार ऐसे कुल 39 लाख 92 हजार 546 रुपए का माल बरामद किया.

Related Articles

Back to top button