महाराष्ट्रमुख्य समाचार

लाठी चार्ज पुलिस की दादागीरी-आठवले

जालना की घटना में प्रतिक्रिया

पालघर/दि.5– केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने जालना के अंबड में मराठा आरक्षण कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज में देवेंद्र फडणवीस के किसी भी प्रकार की लिप्तता से इंकार कर कहा कि यह लाठी चार्ज पुलिस की दादागीरी है. आठवले यहां पार्टी कार्यकर्ताओं के सम्मेलन से पहले मीडिया से बात कर रहे थे. आठवले ने कहा कि फडणवीस ने सीएम बनने पर आश्वासन दिया था. मराठा समाज को आरक्षण देने की जवाबदारी उनकी है. केंद्रीय मंत्री ने दावा किया कि लाठी चार्ज का निर्णय पुलिस ने परस्पर लिया. सरकार से आदेश नहीं लिए गए थे. आठवले ने प्रश्न के उत्तर में कहा कि पिछली बार वे भले ही शिर्डी से चुनाव हार गए, किंतु फिलहाल उनका वहां तगडा संपर्क है. वे इस बार चुनाव की जीत को लेकर आश्वस्त हैं. 2024 हेतु अपने दल के लिए उन्होंने दो सीटें चाही है.

Related Articles

Back to top button