सतीधाम मंदिर में धुमधाम से मनी भादी मावस
-
मंगलपाठ और भजन संध्या के साथ हुई छप्पन भोग आरती
-
श्रध्दालुओं हेतु आयोजन को किया गया फेसबुक लाईव
अमरावती प्रतिनिधि/दि.१९ – स्थानीय रायली प्लॉट स्थित सतीधाम मंदिर में बुधवार १९ अगस्त को भादवाभदी अमावस्या (भादी मावस) के पर्व पर पूरा दिन धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआा. जिसके तहत प्रात: ६ बजे राणी सती दादीजी का केसर जल द्वारा अभिषेक किया गया और प्रात: ११.४० बजे छप्पनभोग आरती की गई. इसके बाद अपरान्ह ३ बजे से विख्यात भजन गायक उज्वल खाकोलिया द्वारा दादी का मंगलपाठ गायन किया गया. साथ ही यहां पर सुमधूर भजनों की प्रस्तुती हुई. यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, इस समय कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए राणी सतीधाम मंदिर में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का कडाई के साथ पालन किया जा रहा है और यहां पर आम श्रध्दालुओं का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है.
ऐसे में सभी श्रध्दालुओं हेतु मंदिर में चल रहे धार्मिक आयोजनों के दर्शन करवाने के लिए सतीधाम मंदिर के फेसबुक पेज पर सभी आयोजनों का लाईव प्रसारण किया गया. वहीं मंदिर में यहां के व्यवस्थापक एवं पूजारियोें सहित कुछ दादी सेवकोें की उपस्थिति में तमाम धार्मिक आयोजन पूर्ण करवाये गये.
इस आयोजन की सफलता हेतु मंदिर के व्यवस्थापक संजय झुनझुनवाला सहित जय जोशी, लकी पांडे, मनीष शर्मा, पवन भूत, सतीश राजपुरिया, मनीष अग्रवाल, मनीष केडिया, संतोष गोयनका, अजय ठाकुर, राजू नांगलिया, शिवनारायण पांडे, विष्णुकांत पांडे, श्रावण पांडे, उमेश पांडे, रूपेश पांडे, कपिल देव तथा मारोती बाबर आदि ने महत प्रयास किये.