मुंबई/दि.4- शिवसेना उद्धव बालासाहब ठाकरे पार्टी के मुख पत्र ‘सामना’ में गुरुवार को शिंदे-फडणवीस सरकार के विज्ञापन प्रकाशित होने से नई चर्चा शुरु हो गई. राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने अवसर नहीं गंवाया. सोशल मीडिया पर प्रश्न दागे कि खोके पहुंच गये क्या? दरअसल सामना के पहले पेज पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस की तस्वीरों वाला पूरे पेज का विज्ञापन गुरुवार को प्रकाशित हुआ. इस विज्ञापन में 75 हजार लोगों को सरकारी नौकरी देने के अभियान की शुरुआत का उल्लेख था. मुंबई के सांसद के तौर पर उद्धव गुट के प्रवक्ता अरविंद सावंत का भी नाम था. हालांकि सांसद सावंत कार्यक्रम में अनुपस्थित रहे. किन्तु मनसे के प्रवक्ता संदीप देशपांडे ने सामना में प्रकाशित विज्ञापन के पेज को ट्विट कर सवाल उछाले.