विराट जैसा क्रिकेटर बनना है टॉपर अद्बैत को

कक्षा 10 वीं में 99.40 प्रतिशत अंक

* गोल्डन किड्स स्कूल का होनहार छात्र
अमरावती/ दि. 13- इस देश में क्रिकेट वैसे भी धर्म की तरह माना जाता है. एक साथ एक्जाम और चुनाव तथा क्रिकेट साथ- साथ चलने का अनेक अवसरों पर अनुभव आया है. बदलते दौर में विद्यार्थी खेलों की ओर खासे आकर्षित हुए हैं. अब अमरावती एसएससी बोर्ड के टॉपर अद्बैत गिरीश शेष को ही लें. अद्बैत ने क्रिकेट की राज्यस्तरीय स्पर्धाएं खेलकर पढाई भी भरपूर की. आज घोषित कक्षा 10वीं के नतीजे में अद्बैत ने 99.40 प्रतिशत अंक प्राप्त किए. अमरावती मंडल से अपने पिता गिरीश शेष के हाथों पेढा खाते हुए गोल्डन किड्स हाईस्कूल के इस मेधावी छात्र ने स्पष्ट कहा कि उसे विराट कोहली समान क्रिकेटर बनना है. पिता गिरीश शेष ने तपाक से कहा कि प्लान बी भी तैयार है. जिसके अनुसार इंजीनियर बनने का प्रयास अद्बैत का होगा.
वेक्टर एकेडमी से कोचिंग
अद्बैत ने अपनी नेत्रदीपक सफलता का श्रेय गुरूजनों और माता-पिता को दिया. उनकी मां सारिका शेष अध्यापिका है. अद्बैत ने वेक्टर अकादमी से कोचिंग ली थी. वह नियमित पढाई करता है. उसने अंडर 14, अंडर 17 के राज्यस्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट खेले हैं. अपना बल्लेबाजी जौहर दिखाया है. उसने वीसीए के सिलेक्टर्स को भी अपने आक्रमक खेल से प्रभावित किया है. विराट कोहली को अपना मॉडल क्रिकेटर बतानेवाले अद्बैत ने मयूर कांबले की सीसीए अकादमी से क्रिकेट के गुर सीखे हैं. अद्बैत कक्षा और शाला में टॉपर रहने के साथ बडा कान्फीडंट नजर आया. बता दे कि अक्षय के चचेरे भाई सोहम ने भी 97 % अंकों के साथ एसएससी परीक्षा उत्तीर्ण की है. अद्बैत के खेल कोच नितिन सराफ बताते हैं कि अद्बैत मेंं क्रिकेट की जोरदार प्रतिभा है.
जारी रखा खेल अभ्यास
अद्बैत ने बताया कि कक्षा 10 वीं की परीक्षा का उन्होंने कोई तनाव नहीं लिया.् अपने प्रिय खेल क्रिकेट का नियमित अभ्यास जारी रखा. जनवरी महीने तक अद्बैत नित्य खेलने जाया करते. उन्होंने घर परिवार से पूरा सपोर्ट मिलने की बात कही. अद्बैत अपने माता- पिता के इकलौते पुत्र हैं.

Back to top button