तिवसा तहसील में मुसलाधार बारिश से तबाही

सांसद बलवंत वानखडे ने किया दौरा, मुआवजे के निर्देश

तिवसा  /दि. 18 – तिवसा तहसील के तिवसा, शेंदुरजना बाजार, अनकवाड़ी, देहनी, निम्भोरा, रघुनाथपुर, मालधुर, भाम्बोरा, वरखेड, तारखेड, झापरापुर, वाठोडा शेतशिवर, मोझारी आदि गांवों में भारी बारिश के कारण घरों, संपत्तियों और कृषि को नुकसान पहुंचा है. रविवार 17 अगस्त को सांसद बलवंत वानखड़े ने सीधे गांव जाकर किसानों के खेतों की फसलों का निरीक्षण किया. इस दौरान ग्रामीणों को उनकी कृषि और संपत्ति को हुए नुकसान का सरकारी स्तर से मुआवजा दिलाने के निर्देश दिए गए.
साथ ही आगामी दिनों में जिला आपदा प्रबंधन विभाग को सतर्क रहने के निर्देश भी दिए गए. सांसद बलवंत वानखड़े की ओर से तहसीलदार को भी निर्देश दिए गए. इस अवसर पर मुख्य रूप से – सुरेश साबले (जिला केंद्रीय सहकारी बैंक निदेशक), सेतु देशमुख (तिवसा शहर कांग्रेस अध्यक्ष), पूर्व नगराध्यक्ष वैभव वानखेड़े, योगेश वानखेड़े ,नितिन मेहकर, अभिजीत भोके, मुनकुद पुनसे, सुनील बाकड़े, किशोर दिवे, सचिन वानखेड़े, प्रमोद वानखेड़े, वैभव काकड़े, अनंत शेंद्रे, पंकज कांबले, लोकेश केने, शरद वानखेड़े, संजय चौधरी, गणेश चौधरी, कांग्रेस पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे.

Back to top button